Advertisement

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का कंडोम विज्ञापन का यह हॉट वीडियो देखा आपने?


बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का कंडोम विज्ञापन का यह हॉट वीडियो देखा आपने?
SHARES

बंगाली बाला के नाम से मशहूर बिपाशा बसु का एक विज्ञापन बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. यह विज्ञापन कंडोम का है जिसमें वह अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आ रही हैं.



❤️

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on


इस विज्ञापन में करण अरु बिपाशा की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. इसमें करण जहां ज्यादातर सीन्स में शर्टलेस हैं, वहीं बिपाशा सिजलिंग लग रही हैं. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर इस ऐड का वीडियो भी जारी किया है.



इस वीडियो का कैप्शन देते हुए बिपाशा ने लिखा है कि, एक ऐसे देश में जो जनसंख्या के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है. लेकिन हम अब भी सेक्स और कंडोम को लेकर बात नहीं करते हैं. चलिए और बात करते हैं और पढ़ते हैं और सीखते हैं उन चीजों के बारे में जिनके साधारण से इस्तेमाल से बचाव किया जा सकता है. कंडोम की मदद से आप परिवार नियोजन कर सकते हैं और सुरक्षित यौन संबंध बना सकते हैं.



❤️ #monkeylove @playgardcondoms

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on


बिपाशा ने आगे लिखा कि एक जोड़े के तौर पर हम इसमें यकीन करते हैं और इसीलिए इसका विज्ञापन कर रहे हैं.



Us❤️

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on


बता दें कि 2015 में आई फिल्म 'एलोन' के सेट पर बिपाशा और करण की नजदीकियां बढ़ीं थीं. एक साल के बाद इन्होने अप्रैल 2016 में बंगाली रीति-रिवाज के साथ विवाह कर लिया. यह बिपाशा की पहली और करण की तीसरी शादी है.

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें