Advertisement

BMC ने बताया, कंगना ने अपने ऑफिस में क्या-क्या कराया है अवैध निर्माण

कंगना के ऑफिस में हुए निर्माण को BMC ने अवैध बताया है, जिसकी एक सूची भी तैयार की गई है।

BMC ने बताया, कंगना ने अपने ऑफिस में क्या-क्या कराया है अवैध निर्माण
SHARES

BMC ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) के ऑफिस में कथित रूप से किये गए अवैध निर्माण (illegal construction of kangana office) को लेकर तोड़फोड़ की।

BMC की यह कार्रवाई सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुई और 2 घंटे तक चली। हालांकि BMC की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना की तरफ से उनके वकील ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिस पर सुनवाई होनी बाकी है।

इसके पहले BMC कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को कंगना के ऑफिस के बाहर नोटिस चिपकाया गया था, और उनसे जवाब मांगा गया था। लेकिन कंगना की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया था। 

इसके बाद मंगलवार को BMC ने फिर नोटिस चिपकाई लेकिन थोड़ी देर में ही तोड़क दस्ता भी वहां पहुंच गया और उसने ऑफिस में तोड़क कार्रवाई की।

कंगना के ऑफिस में हुए निर्माण को BMC ने अवैध बताया है, जिसकी एक सूची भी तैयार की गई है। यह सूची इस प्रकार है।

1. कंगना के ऑफिस 'मणिकर्णिका' के ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को ऑफिस का केबिन बना दिया गया है।

2. मणिकर्णिका के स्टोर रूम को किचन का रूप दिया गया है।

3. स्टोर में सीढ़ियों के पास और पार्किंग एरिया में नए टॉयलेट बनाए जा रहे हैं।

4. ग्राउंड फ्लोर पर पैन्ट्री बनाई जा रही है।

5. फर्स्ट फ्लोर पर लिविंग रूम में लकड़ी का पार्टीशन कर एक केबिन बनाया गया है।

6. फर्स्ट फ्लोर पर स्थित पूजा वाले कमरे में पार्टीशन कर एक केबिन बनाया गया है।

7. फर्स्ट फ्लोर पर खुले चौक में टॉयलेट बनाए गए हैं।

8. सैकेंड फ्लोर पर बनी सीढ़ियों में बदलाव किया गया है।

9. फर्स्ट फ्लोर पर अवैध रूप से एक स्लैब बनया गया है।

10. दूसरे फ्लोर पर दीवार तोड़कर बालकनी बनाई गई है।


इस कार्रवाई को लेकर BMC ने कहा कि, कंगना ने नोटिस मिलने के बाद भी आपने काम जारी रखा। इसलिए नोटिस के मुताबिक, फौरन तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसके लिए आप खुद जिम्मेदार हैं। यह काम आपके खर्च पर ही किया जाएगा।'

बीएमसी ने कंगना को उनके ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर चार नोटिस भेजे थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें