बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आगामी फिल्म रॉम-कॉम की तारीख सामने आ गई है। यह फिल्म अगले साल के दशहरा में यानी 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी। रॉम-कॉम एक रोमेंटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो लव रंजन के निर्देशन में बन रही है।
इस फिल्म का पोस्टर साल के शुरु में ही रिलीज कर दिया गया था। इस फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट लीड रोल में तबू हैं। तबू और अजय देवगन के अलावा एक और यंग एक्ट्रेस इस फिल्म में नजर आने वाली हैं। जिसका चयन करना अभी बाकी है।
Let's make Dussehra '18 special with our @ajaydevgn starrer rom-com releasing on Oct 19, 2018. @TSeries @luv_ranjan @gargankur @a_akiv pic.twitter.com/UryBQhO0yD
— Luv Films (@Luv_Films) September 18, 2017
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म बादशाहो रिलीज हुई है। जिसकी ओपनिंग ठीक ठाक रही पर सेंकड वीक काफी स्लो रहा है। फिलहाल, अजय देवगन अपनी अगली फिल्म रेड की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल 16 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होगी।