बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती वैसे तो आजकल फिल्मों में नजर नहीं आते पर वे अपने एक कारनामे की वजह सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे पॉर्न स्टार केडेन क्रॉस के साथ नजर आ रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल गो रही है।
दरअसल वे हाल ही में यूएस हॉलिडे मनाने गए थे, जहां पर उन्होंने केडेन क्रॉस के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, वह वक्त जब आप एक खूबसूरत और हंबल व्यक्ति से मिलते हैं।
महाअक्षय ने फिल्म जिमी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसके बाद 2011 में वे हॉन्टेड फिल्म में नजर आए। हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ अच्छा नहीं रहा है, उनकी ज्यादातर फिल्में ढेर हो गई थी।
पर अब वे जल्द ही सलमान खान की गामा पहलवान सिरीज में नजर आने वाले हैं। 52 एपिसोड की गामा पहलवान सीरीज दूसरे टीवी शोज से अलग होगी। इसका प्रसारण सिर्फ वीकेंड पर किया जायेगा। शनिवार और रविवार को इसका एक घंटे का एपिसोड दिखाया जायेगा।