Advertisement

कंगना रितिक की होनी थी शादी, आगे क्या हुआ जाने पूरी कहानी


कंगना रितिक की होनी थी शादी, आगे क्या हुआ जाने पूरी कहानी
SHARES

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एकबार फिर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने रितिक रोशन पर सीधे सीधे हमला बोलते हुए अपने अफेयर से जुड़े सारे रहस्यों से पर्दा उठाया हैं। उन्होंने कहा है कि वे और रितिक रिश्ते में थे और वे शादी भी करना चाहती थी।

कंगना रनौत और रितिक रोशन का प्यार और तकरार उस समय जनता के सामने आया था, जब रितिक ने कुछ प्राइवेट इमेल पब्लिक कर दिए थे। इन इमेल में बहुत सी निजी बाते थीं। इसके बाद कंगना और रितिक के बीच जमकर झगड़ा हुआ था।

 

कंगना के अकाउंट से खुद को भेजे इमेल

रितिक की ओर से दावा किया गया था कि कंगना ने उन्हें 1439 इमेल भेजे थे, इस पर एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा, हमारा रिश्ता 2014 में पूरी तरह से खतम हो गया था। रितिक ने वो इमेल मेरे अकाउंट से खुद को भेजे थे। जिसमें उन्होंने लिखा था, मुझे तो तुम्हारी याद आ रही है, मैं तो मर गई, मेरे दिमाग में प्रॉब्लम है, तुम मेरा इलाज करा दो आदि। अरे यार तुम क्या मेनका हो और मैं विश्वामित्र? तुम खुद अप्सरा बन गए और मैं एक सामान्य इंसान, जिसका खुद पर कोई कंट्रोल ही नहीं है। ऐसा कभी होता है क्या? चलो अगर मैने आपको मेल भेजे हैं तो आपको दो साल बाद मेरे मेल दिखे। और एक लड़की जिसने 7 साल आपके साथ काम किया है, क्या तुम उसको कॉल करके नहीं बोल सकते थे, क्या तुम मेल करती रहती हो यार, तुम्हे कुछ काम नहीं है क्या?

 

भाई इस लड़की से मुझे बचाओ

आगे कंगना ने कहा, आपने वो मेल इकठ्ठे किए, उसकी फाइल बनाई फिर आपने इन मेल्स के लिए इंडिया का बेस्ट क्रिमनल लॉयर हायर किया। कि भाई इस लड़की से मुझे बचाओ। जब आप खुद कहते हो कि ये मेल एक साल पहले आए थे। एक साल से ही आपके कहने पर लड़की आपको कॉन्टेक्ट नहीं करती है, बात नहीं करती है। तो आपको बचने की जरूरत क्या है? बस आप दुनियां को बताना चाहते थे कि लड़की की मानसिक हालत ठीक नहीं है। तो कल के दिन ये रितिक रोशन को शादी के लिए कहेगी तो प्लीज इसको मत मानना। दूसरी बात कि ये कल को कहेगी की हमारे संबंध थे तो ये तो है ही पागल।


पागल बनाने की नाकाम कोशिश

उसने पागल शाबित करने का पूरा प्लान बनाया था, लेकिन उसका ये प्लान तभी फेल हो गया। जब एक फ्लॉप एक्ट्रेस जिसे वो डेट करता था, और उसे नहीं पता था कि वह क्वीन से स्टार बन जाएगी। तनु मनु से सुपर स्टार बन जाएगी। और आगे उसकी इतनी बड़ी जर्नी होगी कि मेरी बात कोई सुनेगा ही नहीं।     


बाप के पैसे ने किया दिमाग खराब

कंगना ने कहा, बाप के पैसे से उसका दिमाग खराब हो गया है, जिस तरह से वह (रितिक) मुझे मानसिक बीमारी के लिए कहता है, या सिंड्रोम यूज करता है। उसे समझना चाहिए कि ये रियल डिसऑर्डर हैं। कॉन्ट्रोवर्सी के लिए इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।


फ्लोर पर लोट लोट कर नाचे रितिक

मुझसे अगर उसे दिक्कत थी तो मेरे जन्मदिन पर फ्लोर पर लोट लोट कर क्यों नाचता था? अगर मैं पागल हूं। मैं ड्रंक होती हूं। मैं बत्तमीची करती हूं। मेरे को मानसिक प्रॉबलम है, तो आपने मेरे साथ एक फिल्म की काईट्स, फिर उसके बाद मेरे लिए क्रिश-3 क्यों लेकर आए। और यह ऑन रिकॉर्ड भी है। इस फिल्म को करने के लिए मैंने मना किया था। मुझे पता था कि ऐसा ही कुछ होगा इसलिए मैंने फिल्म रिजेक्ट की थी। हम पहले भी रिश्ते में थे, पर उस बंदे ने 6 महीने तक पीछे पड़ पड़ कर मुझसे फिल्म साइन कराई। मुझमें इतनी सारी प्रॉब्लम थी तो 4 एक्ट्रेस को रिजेक्ट करके मुझे ही क्यों लिया? यह मैं जानना चाहती हूं।


अपने प्रेमी को 3-4 खत 

मैंने सच में उस इंसान को बहुत प्यार किया था। मुझे शायरी लिखने की आदत है। जब दुनियां में आप किसी के साथ एक रिलेशनशिप शेयर करते हैं। तो वह बहुत ही कीमती पल होते हैं मेरे लिए भी थे। मैंने अपने प्रेमी के लिए जो 3-4 लेटर लिखे थे, उन्होंने बाकी लेटर जो उन्होंने खुद से खुद को भेजे थे उसमे कॉपी पेस्ट करके। दुनियां को दिखाए, ताकि मुझे बदनाम कर सकें।  


शादी का वादा और...

जब हमारा रिलेशन चला था तो ऐसा नहीं था कि मुझे उन्होंने किसी तरह से बहलाया था कि वे मुझसे शादी करेंगे। उन्होने कहा था कि मैं पहले से ही एक रिश्ते में हूं, तो मैं तुम्हे पब्लिकली नहीं अपनाऊंगा और नाही ही पत्नी को छोड़ सकता हूं। तो मैंने कहा था कि ठीक है मुझे जाने दो। पर उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि हम शादी कर लेंगे। पर मैंने फिर भी कहा कि आप सोच लो, तो उन्होंने कहा कि अरे ये क्या बात हुई तुम श्योर नहीं हो? मैंने कहा कि मैं श्योर हूं, पर तुम्हें श्योर होना चाहिए। लेकन बाद में मुझे पागल बनाने की पूरी कोशिश हुई।

हम यह तो नहीं कह सकते कि कौन सच है और कौन गलत। पर जिस तरह से कंगना ने बेबाकी के साथ सवालों के जवाब दिए हैं। उसे देखकर तो यही लगता है, कि सच को आंच नहीं। अगर रितिक सही हैं तो उन्हें  भी सामने आकर कंगना के सवालों का जवाब देना चाहिए।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें