Advertisement

झुग्गी का लड़का....चला ऑस्कर की राह


SHARES

कलिना - झुग्गी बस्ती में रहनेवाले 8 साल के सनी पवार ने दुनियाभर को अपना दीवाना बना दिया है। लॉस एंजिल्स में हुए 89वें ऑस्कर समारोह में उसे कोई गले से लगाता दिखा तो कोई उसे अपनी गोद में उठाता दिखा। ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई फिल्म 'लायन' में सनी ने एक्टर देव पटेल के बचपन की भूमिका निभाई है। सनी पवार का सपना था की वो फिल्मी परदे पर नजर आए। उसकी इस कामयाबी से उसके परिवार वाले बेहद खुश है। 

कूंची कुरवी नगर रोड क्र.2 में एक छोटे से घर में सन्नी ने एक्टर बनने का सपना देखा। सन्नी को फिल्में देखना बेहद पसंद है। सन्नी की फिल्म 'लायन' को बेस्ट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें उन्होंने देव पटेल के बचपन की भूमिका निभाई है। इतनी कम उम्र में सन्नी ने ना ही सिर्फ देश का नाम रोशन किया है बल्की अपने परिवार को भी मुस्कुराने की बड़ी वजह दी है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें