मुंबई- शुक्रवार को बॉलीवुड के दो दिग्गज अजय देवगन और रणवीर कपूर कि फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय रिलीज हुई। ऐ दिल है मुश्किल पर पिछलें दिनों काफी विवाद होने के बाद भी फिल्म को सिनेमाघरो में शिवाय से अच्छी ओपनिंग मिली। शक्रवार को जहां दिल है मुश्किल ने 13.30 करोड़ रुपये कमाए तो वही शिवाय ने 10.24 करोड़ रुपये कमाए। हालांकी कि शिवाय ने अजय देवगन कि फिल्म दृश्यम के पहले दिन कि कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया , जिसने ओपनिंग दिन में 8.5 करोड़ रुपये कमाए थे।