Advertisement

नवरात्रि में होगी 'तारक मेहता' में 'दयाबेन' की वापसी!

उनकी वापसी पर अब मुहर लग चुकी है। दिशा एक बार फिर दयाबेन बनकर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। शो में उनकी वापसी नवरात्रि से होगी।

नवरात्रि में होगी 'तारक मेहता' में 'दयाबेन' की वापसी!
SHARES

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शक लंबे समय से दयाबेन का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खतम होने जा रहा है। उनकी वापसी पर अब मुहर लग चुकी है। दिशा एक बार फिर दयाबेन बनकर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। शो  में उनकी वापसी नवरात्रि से होगी। जो बेशक दर्शकों के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं है।

दिशा वकानी ने दो साल पहले अपनी बेटी के जन्म से पहले शो से ब्रेक ले लिया था। जिसके बाद से ही उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन जब दिशा ने मेकर्स को दिए वक्त पर वापसी नहीं की तो अशित मोदी के नाराज होने की चर्चा तेज हो गई थी। जिसके बाद मेकर्स ने भी नई दयाबेन की तलाश शुरू कर दी थी।

हालांकि ऐसी खबरे लगातार आती रही हैं कि दिशा वकानी के साथ शो में अहम किरदार निभाने वाली दिलीप जोशी चाहते थे कि दिशा ही शो का हिस्सा बने। दिलीप जोशी ने अपने एक बयान में कहा था, दिशा ने 10 साल तक इस किरदार को निभाया है। जब एक औरत मां बनती तो जाहिर सी बात है कि उसकी प्राथमिकताएं बदल जाती है मगर अंत में दिशा एक कलाकार है। मेरी इच्छा है कि दिशा जल्द शो में वापसी करें।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें