Advertisement

'मुरंजन' ने किया मंत्रमुग्ध


'मुरंजन' ने किया मंत्रमुग्ध
SHARES

चर्चगेट – चर्चगेट स्थित सिडनम कॉलेज का 'मुरंजन' फेस्टिवल शुक्रवार की रात संपन्न हुआ। 'मुंबई लाइव' इस फेस्ट का प्रायोजक था। इसके एकांकी स्पर्धा में जोशी बेडेकर कॉलेज ने पहला, कीर्ती कॉलेज ने दूसरा वहीं वर्तक कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर उपस्थित लोग एकांकियों में मंत्रमुग्ध हो गए। अंतिम फेरी में पांच एकांकी प्रस्तुत की गई। जोशी बेडेकर कॉलेज की असन-नसन, कीर्ती कॉलेज की एड्ज, वर्तक कॉलेज की मजार, साठ्ये कॉलेज की बुंदे, सोमय्या कॉलेज की पालणा एकांकी। इस अवसर पर नाटक, स्ट्रीट प्ले, फोटोग्राफी, शॉर्ट फिल्म, गायन जैसी विविध स्पर्धाओं के विजेताओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के सुशांत शेलार प्रमुख अतिथि थे।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें