Advertisement

एक बार फिर साथ-साथ करन-अर्जुन


एक बार फिर साथ-साथ करन-अर्जुन
SHARES

मुंबई - बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान बहुत जल्द ही निर्देशक कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में साथ काम करते नजर आएंगे। दोनो अभिनेता 'करण और अर्जुन' एक साथ अपना जलवा बिखेरेंगे।
सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के सीईओ अमर बूटाला ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'भारत के दो बड़े सुपरस्टार जब सेट पर हों तो जादू ही होगा। ट्यूबलाइट को और ज्यादा खास बनाने के लिए शुक्रिया शाहरुख खान।' किंग खान इस फिल्म में मेहमान के तौर पर भूमिका निभाएंगे।
सलमान और शाहरुख पहली बार 21 साल पहले राकेश रोशन निर्देशित फिल्म 'करण अर्जुन' में एक साथ नज़र आए थे। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसके अलावा दोनों ने 'कुछ कुछ होता है' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' में भी साथ काम किया है। वहीं, 'हर दिल जो प्यार करेगा' में भी शाहरुख ने छोटा सा किरदार निभाया था।
फिल्म 'ट्यूबलाइट' की अधिकतर शूटिंग लेह-लद्दाख और मनाली में हुई है। इस फिल्म में दिवंगत कलाकार ओम पुरी भी दिखाई देंगे। वहीं, रियेलिटी शो 'बिग बॉस 10' में भी शाहरुख और सलमान एक साथ धमाल मचाएंगे। शाहरुख सेट पर अपनी फिल्म 'रईस' का प्रमोशन करते नज़र आएंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें