अपने तेज तर्राट स्वभाव के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बेस्ड फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। रविवार को कंगना लकमे फैशन वीक 2018 पर सिल्वर कलर की ड्रेस पहन रैंप वॉक करती नजर आईं। साथ ही इस दौरान उन्होंने शादी के सवाल को भी सुलझा दिया।
कंगना रनौत के फैन जानकर खुश होंगें कि अगले साल तक कंगना शादी करने जा रही हैं। दरअसल लकमे फैशन वीक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि आप शादी कब करने वाली हैं? इसके जवाब में कंगना ने कहा कि जल्द ही, बस अगली फरवरी तक का समय दीजिए। इस तरह से शादी वाले सवाल पर कंगना ने अब हमेशा के लिए विराम लगा दिया है। हालांकि अभी तक यह कहना मुश्किल होगा कि उनका दूल्हा कौन होगा।
साथ ही पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में आप करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगी? इस पर कंगना ने कहा, मैं काफी प्रोफेशनल हूं। करियर मेरे लिए बहुत कुछ हैं। मेरे मन में किसी के लिए कोई विशेष धारणा नहीं। मैं सबके साथ काम करने को तैयार हूं।
आपको बता दें जब एक शो के दैरान कंगना ने करण जौहर पर भाईभतीजावाद के आरोप लगाए थे, उस समय से दोनों के बीच कड़वाहट का रिश्ता बन गया था। पर करण जौहर और रोहित शेट्टी के शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’ में जब कंगना पहुंची तो वहां से यह कड़वाहट खतम होती नजर आई।
कंगना ने पिछले साल अपनी फिल्म ‘सिमरन’ के प्रमोशन के दौरान रितिक रोशन, आदित्य पंचोली पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। जिसका जवाब देने के लिए रितिक को एक टीवी शो में आना पड़ा था।