Advertisement

आ गया 'फिरंगी' !


आ गया 'फिरंगी' !
SHARES

हास्य कलाकार और अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। फिल्म का कपिल के फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म 24 नवंबर को बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इस फिल्म की शुटींग के लिए कपिल शर्मा ने कई बार अपने शो कॉमेडी विथ कपिल शर्मा की शुटींग तक कैंसल कर दी थी।


(Courtsey-Youtube)

'फिरंगी' कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म है । इससे पहले 'किस किसको प्यार करूं' में नजर आए थे। जो काफी हिट हुई थी। फिरंगी फिल्म अंग्रोजो के राज के समय पर आधारीत है।


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें