अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या (actor sushant singh rajput suicide case) मामले की जांच के दौरान जिस तरह से नशे की दुनिया में लिप्त रहने वाले एक के बाद एक बड़े बड़े बॉलीवुड सेलीब्रेटियों के नाम NCB सामने ला रही है उससे सभी लोग हैरान हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (deepika padukon) की एक चैट सामने आने के बाद उन्हें भी NCB ने पूछताछ के लिए शनिवार को बुलाया है। लेकिन इसी बीच उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह (ranveer singh) ने कहा कि, दीपिका से पूछताछ के दौरान उन्हें भी वहां उपस्थित रहने की अनुमति दी जाए।
इस संबंध में NCB ने स्पष्ट किया है कि, दीपिका से पूछताछ के समय रणवीर सिंह के खुद वहां उपस्थित होने के विषय में रणवीर सिंह द्वारा NCB को कोई लिखित या मौखिक अनुरोध नहीं किया गया है।
ऐसी खबरें आ रही थीं कि, ड्रग (bollywood drug case) मामले में दीपिका पादुकोण (deepika padukone) का नाम सामने आने पर उन पर हमला भी हो सकता है। इसलिए रणवीर सिंह (ranveer singh) ने एनसीबी (NCB) से एक लिखित अनुरोध किया था कि दीपिका से पूछताछ के दौरान उन्हें भी वहां उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएं।
लेकिन अब इस बारे में NCB की तरफ से कहा गया है कि न तो रणवीर और न ही दीपिका (ranveer and deepika) की तरफ से इस तरह का कोई लिखित या मौखिक अनुरोध नहीं दिया गया है।
दीपिका के अलावा, NCB ने शनिवार को सारा अली खान (sara ali khan) और श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) को भी बुलाया है।
इसके पहले एनसीबी ने शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet singh) से ड्रग से संबंधित मामले में पूछताछ की।
जिस तरह से यह जांच जिस तरफ जा रही है उससे तो यही लगता है कि अभी आने वाले समय में बॉलीवुड (Bollywood) और राजनीति (politics) से जुड़े कई दिग्गजों के नाम सामने आ सकते हैं।