Advertisement

प्रबोधन महोत्सव का आयोजन


प्रबोधन महोत्सव का आयोजन
SHARES

कुरार गांव - जीवन विद्या मिशन मलाड पूर्व शाखा के अंतर्गत कुरार गांव के कोकणीपाड्या पंपहाऊस में 3 व 4 दिसंबर को भव्य समाज प्रबोधन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कुरार गांव में शनिवार की शाम 6 से रात 9 बजे उपासना यज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम (सुख संवाद), प्रबोधक दशरथ शिरसाट के प्रवचन होंगे। साथ ही रविवार की शाम 6 से रात 9 बजे संगीत जीवन विद्या, बाल संस्कार केंद्र के कार्यक्रम, प्रबोधक अशोक नाईक के प्रबोधन विवेचन होंगे। विभाग के सभी नागरिकों का प्रवेश मुफ्त है। महोत्सव में नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हों इस तरह की अपील जीवन विद्या मिशन (मालाड पूर्व शाखा) के प्रसाद परब ने की है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें