महान सिंगर भारत रत्न लता मगेश्कर जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर एक गाना गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। यह गाना अटल जी की लिखी हुई कविता 'ठन गई मौत से ठन गई' है, जिसे लता जी ने अपनी आवाज में गाया है।
मेरे दद्दा अटलजी एक साधुपुरुष थे.हिमालय जैसे ऊँचे थे और गंगा जैसे पवित्र थे। मैंने उनकी कुछ कविताएँ जब रेकॉर्ड की थी तब ये एक कविता अल्बम में नहीं थी। वो कविता मैं आज उनकी याद को अर्पण करती हूँ.https://t.co/aAeWakqsX7
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 17, 2018
लता जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे दद्दा अटल जी एक साधु पुरुष थे। हिमालय जैसे ऊंचे थे और गंगा जैसे पवित्र थे। मैंने उनकी कुछ कविताएं जब रिकॉर्ड की थी, तब यह एक कविता अल्बम में नहीं थी। वह कविता मैं आज उनकी याद को अर्पण करती हूं।
आपको बता दें लता जी अटल जी को पिता समान मानती थीं और वे उन्हें पुत्री मानते थे। इसलिए लता जी अटल जी को दद्दा कहकर बुलाया कतरी थीं। पाजपेयी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में आखिरी सांसे ली थी। उनके निधन से बॉलीवुड समेत पूरा देश शोक के बादलों में डूबा नजर आया है।
लोगों को जब खबर मिली थी कि वाजपेयी को लाइव सपोर्ट में रखा गया है तो पूरे देश में लोग उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामनाएं करने लग गए थे। पर काल के चक्र से कौन बच पाया है और अटल जी को यह जमीन छोड़कर जाना पड़ा।