यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारा भारत देश त्योहारों का देश है। दही-हांडी गणपति अब दांडिया का क्रेज लोग के बीच सर चढकर बोल रहा है। पर इस दौरान गानों का विशेष महत्व होता है। पिछले साल के गणपति में 'शांताबाई' ने धूम मचाई थी, पर इस साल इसका क्रेज कम रहा। इस साल 'सुया घे पोत घे' गाने ने धूम मचाई। प्रदीप कांबले ने इस गाने को लिखा है व अजय अतुल ने इसको गाया है।