Advertisement

अब आई 'सुया घे पोत घे' की बारी


SHARES

यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारा भारत देश त्योहारों का देश है। दही-हांडी गणपति अब दांडिया का क्रेज लोग के बीच सर चढकर बोल रहा है। पर इस दौरान गानों का विशेष महत्व होता है। पिछले साल के गणपति में 'शांताबाई' ने धूम मचाई थी, पर इस साल इसका क्रेज कम रहा। इस साल 'सुया घे पोत घे' गाने ने धूम मचाई। प्रदीप कांबले ने इस गाने को लिखा है व अजय अतुल ने इसको गाया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें