टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर तरह के त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए जाना जाता है। इस समय भी गोकुलधाम सोसाइटी में जश्न का माहौल है। डॉक्टर हाथी वापस आ गए हैं और अपने साथ वे गणपति बप्पा को भी लाये हैं। इसकी खुशी में सारे गोकुलधाम वासी टप्पू सेना के प्लान के अनुसार कुछ न कुछ रंगा-रंग कार्यक्रम होने जा रहा है|
इस पूरे उत्स्व में सबसे ज्यादा मजा तो जेठालाल को ही आ रहा है। उसकी तो जैसे लॉटरी ही लग गई है। जेठालाल स्टेज पर अपनी पसंदीदा बबिता जी के साथ ‘तूने मारी एंट्री' गाने पर परफॉरमेंस कर रहे हैं जबकि अय्यर को स्टेज पर डांस करने के लिए पोपटलाल ही पार्टनर के रूप में मिलता है।
नीला टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित और सब टीवी पर प्रसारित होने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में इस ट्रैक का प्रसारण 1 और 2 अक्टूबर को रात 8.30 बजे होगा।