संजय लीला भंसली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने दर्शकों के बीच एक अलग छाप छोड़ी है। साथ ही रणवीर सिंह द्वारा निभाया गया अलाउद्दीन खिलजी का किरदार तो जैसे अमर ही हो गया है। हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफें हुई थी। अब एक नया खिलजी आया है, जो हूबहू ‘पद्मावत’ वाला खिलजी दिख रहा है। इस खिलजी को लेकर सोशल मीडिया का बाजार गर्म है।
यह नया खिलजी कोई और नहीं बल्कि जाने माने टीवी एक्टर रवि दुबे हैं। रवि स्टार प्लस के गेम शो ‘सबसे स्मार्ट कौन’ को होस्ट करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक प्रोमो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने खिलजी का गेटअप लिया है। उन्हें देखकर ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह द्वारा निभाए खिलजी की याद आती है।
प्रोमो में रवि जो खिलजी के गेटअप में हैं उनके सामने एक सूट बूट वाला व्यक्ति पेश किया जाता है, जिससे रवि पूछते हैं कि किस चिड़िया के सिर पर पैर होते हैं? वह कहता है, ऐसी कोई चिड़िया नहीं होती जिसके सिर पर पैर हों। तब उसे रवि अपने सैनिकों से व्यक्ति को चुनवाने का आदेश देते हैं। पीछे से भागा भागा उस व्यक्ति का ड्राइवर आता है, रवि उससे भी वही सवाल करते हैं। ड्राइवर बोलता है सभी चिड़ियों के सर, पर, पैर होते हैं। उसके जवाब से रवि खुश होते हैं और खिलजी की स्टाइल में तालियां बजाने लगते हैं।
रवि द्वारा खिलजी को इस कदर कॉपी करना सबको भा रहा है। इसे देखकर लोग असली नकली खिलजी का भेद भी भूल सकते हैं। रवि हाल ही में फिल्म करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म ‘3 देव’ में नजर आए हैं।