Advertisement

‘रामायण’ की सीता 'गालिब में' बनीं अफजल गुरु की पत्नी, दी सफाई!


‘रामायण’ की सीता 'गालिब में' बनीं अफजल गुरु की पत्नी, दी सफाई!
SHARES

भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे बड़े और सफल धारवाहिक रामायण की सीता का किरदार निभानेवाली दीपिका चिखलिया ने बड़े परदे पर अपनी वापसी के धमाकेदार किरदार से करने जा रही हैं।  

दो दशक के बाद  निर्माता  घनश्याम पटेल और लेखक धीरज मिश्रा की फिल्म गालिब में वह 2001 में भारतीय संसद के हमले के मुख्य दोषी अफफल गुरु की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।  अफफल गुरु  को 9 फरवरी 2013 को भारतीय संसद के हमले में प्रमुख  दोषी साबित होने के बाद फांसी दे दी गयी थी।


फिल्म में अपनी भूमिका को स्पष्ट करते हुवे दीपिका चिखलिया  का कहना है, मैंने सीता का किरदार करने के बाद  किसी भी किरदार का चुनाव करने से पहले कई बार सोचा है,  मुझे  पता है कि  दर्शको में मन में आज भी सीता के किरदार अमिट हैं मेरी भूमिका   अफजल गुरु के जिंदगी से नहीं जुडी है  मैं गालिब गुरु  की  जिंदगी की घटनाओ से जुडी हूं। मैं निश्चिन्त हूं कि गालिब का किरदार विवादित नहीं है। जब लेखक धीरज मिश्रा ने मुझे गालिब की मां के किरदार की गहराइयों को बताया, तब मैंने तय किया कि मुझे इस फिल्म को करना ही चाहिए । फिल्म में कहानी और किरदार प्रभावी हों इसके लिए फिल्म की स्क्रिप्ट और कहानी के चार ड्राफ्ट तैयार किये गए हैं।  

गिरिवा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म गालिब के निर्देशक  मनोज गिरी  हैं और फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों को इलाहाबाद में दिसंबर के पहले सप्ताह में फिल्माया जाएगा और फिर बाकि हिस्से की शूटिंग कश्मीर के विभिन लोकेशंस में होगी। फिल्म में गालिब गुरु का किरदार नवोदित एक्टर निखिल पिताले निभा रहे हैं।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें