Advertisement

पालघर में आया अब तक सबसे बड़े भूकंप, कोई हताहत नहीं

इस इलाके में पिछले साल नवंबर महीने से ही अब तक तीन या इससे अधिक तीव्रता वाले 10 से अधिक भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक तीव्रता वाला झटका (4.3) आज यानी शुक्रवार को आए झटकों में से एक था।

पालघर में आया अब तक सबसे बड़े भूकंप, कोई हताहत नहीं
SHARES

पालघर जिले में भूकंप आने का सिलसिला अभी भी जारी है। यह सिलसिला शुक्रवार को भी देखने को मिला। पालघर जिले के डहाणू, तलासारी इलाके में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर भूकंप आने से हड़कंप मच गया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पैमाने पर 4.3 दर्ज की गयी। शुक्रवार को आया भूकंप अब तक जितने भी भूकंप आए थे उनमे सबसे अधिक जोरदार था। इस भूकंप को गुजरात के उम्बरगांव, सिलवासा और वापी तक महसूस किया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह 11:15 बजे के आसपास भूकंप आया था। भूकंप के झटके से तलासरी तालुका के कई घरों में दरारें आ गयीं। इसके अलावा इस भूकंप के कारण रेलवे पटरियों को भी नुकसान पहुंचा है।स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि गुरूवार रात से ही कम से कम 5 से 6 बार भूकंप के झटके आ चुके हैं।

पढ़ें: आखिर पालघर में क्यों आता है बार बार भूकंप?

यही नहीं 1 मार्च यानी शुक्रवार से दसवीं की परीक्षा भी शुरू हुई, इस भूकंप के कारण परीक्षा देने वाले छात्र और शिक्षक भी भयभीत हैं।

आपको बता दें कि इस इलाके में पिछले साल नवंबर महीने से ही अब तक तीन या इससे अधिक तीव्रता वाले 10 से अधिक भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक तीव्रता वाला झटका (4.3) आज यानी शुक्रवार को आए झटकों में से एक था। इससे पहले दो फरवरी को जो झटका आया था उसकी तीव्रता 4.1 दर्ज की गयी थी, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई थी।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के वैज्ञानिकों के अनुसार, इन सभी झटको के बाद कम तीव्रता के कई आफ्टर शॉक भी लोगों ने महसूस किए। इस भूकंपीय गतिविधि की निगरानी के लिए एनसीएस ने वेदांता अस्पताल में एक अस्थायी फील्ड स्टेशन स्थापित किया है। जबकि डोंगरीपाड़ा और तलासरी में भी अस्थायी फील्ड स्टेशन स्थापित किए गए हैं।

पढ़ें: पालघर में तीन महीनों में कई बार भूकंप के झटके, एक बच्ची की मौत, लोगों के दहशत

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें