Advertisement

विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर


विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर
SHARES

परेल - क्लासमेट स्पेल बी और रेडियो मिर्ची के स्पेलिंग की स्पर्धा क्लासमेट स्पेल बी सीजन 9 के विजेताओं के नाम की घोषणा सिने अभिनेत्री सोहा अली खान ने मंगलवार को परेल पूर्व के आयटीसी ग्रैण्ड सेंटर हॉटेल के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस मौके पर ईएसपीबी सेल्स और मार्केटिंग विभाग के प्रमुख नृपेंद्रनाथ ठाकुर, स्क्रीप्स नेशनल स्पेलिंग बी के कार्यकारी संचालक पे किम्बली, सुमित अगरवाल आदि मान्यवर उपस्थित थे।

इस बार स्पर्धा का विषय था "एवरी चाइल्ड इज यूनिक एन्ड सो इज एवरी वर्ड"।यह स्पर्धा संपूर्ण भारत में आयोजित की गई थी। इसमें 30 शहरों के एक हजार से अधिक स्कूलों के 3 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस स्पर्धा के विजेताओं को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें