प्रतीक्षानगर - 26 से 27 नवंबर तक शाम 7 से रात 10 बजे तक प्रतीक्षानगर के कै. अशोक पिसाल मैदान में बाल आनंद मेले का आयोजन किया गया। इस बाल मेले का आयोजन शाखा क्र. 173 व सुवर्ण क्रीडा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। सुवर्ण क्रीडा मंडल की तरफ से आयोजित इस मेले का ये तीसरा वर्ष है। शाखा क्र. 173 की नगरसेविका प्रणिता वाघधरे ने बताया कि इस मेले में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने और झूले लगाए गए हैं। इस मेले को स्थानीय लोगों और बच्चों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।