दादर- माटुंगा सांस्कृति कला केंद्र की ओर किए जा रहे अध्यात्मरंग नाम के कार्यक्रम की शुरुआत 19 सितंबर को की गई । केंद्र 2003 से यह कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है । यह कार्यक्रम 19 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगा । मशहुर वक्ता धनश्री लेले इस कार्यक्रम में शिरकत करेगी । कार्यक्रम में तीन दिनों तक संत कबीर के विचारों पर चर्चा की जाएगी । संस्था की उपाध्यक्षा सुधा जोशी ने धनश्री लेले को तुलसी का फुल देकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।