सैंडहर्स्ट रोड - हजरत सय्यद पीर बाबा के उर्स का आयोजन सोमवार शाम को सरदार वल्लभभाई पटेल रोड स्थित दरगाह में किया गया। सैंडहर्स रोड के इमामवाडा, डोंगरी इलाके में इस जुलुस को निकाला गया। इस कार्यक्रम में 150 से भी ज्यादा मुस्लिम भाईयों ने शिरकत की।
हर साल इस उर्स का आयोजन किया जाता है। जिसमें बढ़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते है।