Advertisement

अनाथ बच्चियों के लिए खास कार्यक्रम, अनूप जलोटा और नेहा रिजवी ने दी आवाज


अनाथ बच्चियों के लिए खास कार्यक्रम, अनूप जलोटा और नेहा रिजवी ने दी आवाज
SHARES

प्रभादेवी - तथास्तू क्रिएशन और इंडियन म्युजिक प्रस्तुत छूले आसमान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को प्रभादेवी स्थित रवींद्र नाट्य मंदिर में किया गया। यह कार्यक्रम इन एड ऑफ रेस्क्यू फाऊंडेशन ने जलोटा वेलफेयर फाऊंडेशन के सहयोग से आयोजित किया। इस कार्यक्रम की संकल्पना भरत ओझा और नेहा रिजवी की थी। 

इस दौरान  सुप्रिसिद्ध गायक डॉ. सुरेश वाडकर ने अपनी कला प्रदर्शित की। साथ ही पद्मश्री अनूप जलोटा और गायिका नेहा रिजवी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस कार्यक्रम का आयोजन अनाथ बच्चियों के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में कलाक्षेत्र के अनेक दिग्गज उपस्थित हुए।



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें