लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स - कांदिवली पूर्व लोखंडवाला कॉम्पलेक्स स्थित कृत्रिम तालाब परिसर में रविवार की शाम छठ पूजा के निमित्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांदिवली पूर्व अशोकनगर की विद्यमान नगरसेवक रामाशिष गुप्ता व नगरसेविका अंजता यादव ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। छठ पूजा पूर्ण होने के बाद भोजपुरी गायिका पूनम विश्वकर्मा के भोजपुरी गानों से लोखंडवाला कॉम्पलेक्स गूंज उठा। राजपती सेवा मंडल की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिहारी बंधु शामिल हुए।