रविवार को रक्षाबंधन के मौके पर मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने 12000 महिलाओं से राखियां बंधवाई। अंधेरी में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 12000 अलग अलग धर्मो की महिलाओं ने प्रदीप शर्मा को हर साल की तरह इस साल भी राखियां बांधी। इस कार्यक्रम का आयोजन पीएस फांउडेशन की ओर से किया गया , जो पिछलें कई सालों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है।
आपको बता दे की प्रदीप शर्मा मुंबई पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों में से एक है। प्रदीप शर्मा को मुंबई पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। अपने कार्यकाल में प्रदीप शर्मा ने अंडरवर्ल्ड की कमर तोड़ रखी थी। इतना ही उन्होने गोरेगांव में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का भी एनकाउंटर किया है। प्रदीप शर्मा ने दाउद इब्राहीम के भाई इकबाल कास्कर को भी गिरफ्तार किया था। अब तक 113 एनकाउंटर कर चुके प्रदीप शर्मा ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मौजूदा चीफ है।
राजनीति में बना सकते है करियर
मीडिया गलियारो में खबरें है की प्रदीप शर्मा पुलिस की सर्विस से रिटायरमेंट के बाद राजनीति में अपना करियर बना सकते है। हालांकी प्रदीप शर्मा ने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।