Advertisement

'लालबाग के राजा' को 2.64 करोड़ रूपये का चढ़ावा

बाप्पा के भक्त पूरे भक्ति भाव से धन वर्षा भी कर रहे हैं। बाप्पा के चरणों में अब तक 2.64 करोड़ रूपये का चढ़ावा चढ़ चुका है।

'लालबाग के राजा' को 2.64 करोड़ रूपये का चढ़ावा
SHARES

मुंबई के फेमस गणपति लालबाग के राजा को 'मन्नत के गणपति' भी कहा जाता है। भक्तों पर लालबाग के राजा की विशेष कृपा होती है तो भक्त भी तन, मन और धन से बाप्पा की सेवा में हाजिर रहते हैं। बाप्पा के भक्त पूरे भक्ति भाव से धन वर्षा भी कर रहे हैं। बाप्पा के चरणों में अब तक 2.64 करोड़ रूपये का चढ़ावा चढ़ चुका है।

सोने की मूर्ति का चढ़ावा 
मुंबई के लालबाग में स्थापित होने वाले 'लालबाग़ के राजा' मुंबई के सबसे बड़े और अमीर गणपति में से एक हैं। यहां लोग जी खोल कर दान करते हैं। हर बार की तरह इस बार भी भक्तों ने बाप्पा के चरणों में काफी दान-धर्म अर्पण किया है। एक भक्त ने सोने की मूर्ति दान की है जिसका वजन लगभग 1 किलो 200 ग्राम है। इस सोने की मूर्ति की कीमत करीब 42 लाख रूपये आंकी जा रही है। यही नहीं इस मूर्ति के मुकुट में एक हीरा लगा हुआ है, उस हीरे की कीमत ही एक लाख रूपये बताई जा रही है।

आंकड़ा हो सकता है पार 
पिछले साल लालबाग के राजा को 6.75 करोड़ रूपये का चढ़ावा चढ़ा था। लेकिन इस बार चढ़ावा का यह आंकड़ा पार हो सकता है क्योंकि इस बार अभी से ही यह आंकड़ा 2 करोड़ पार कर गया है जबकि अभी भी विसर्जन को हफ्ता बाकी है जबकि दिनों दिन भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

मन्नत के बाप्पा 
आपको बता दें कि लालबाग के राजा का दर्शन करने लोग देश के कोने कोने से आते हैं, क्या सेलिब्रिटी, क्या बिजनसमैन सभी अपना सिर बाप्पा के चरणों में नवाते हैं और मन्नतें मंगाते हैं और बाप्पा भी भक्तों की सारी मुरादें पूरी करते हैं।

पढ़ें: लालबाग राजा के दरबार में पुलिस और मंडल कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें