Advertisement

गुरुपूर्णिमा के दौरान शिरडी के साईं बाबा पर जम कर बरसी लक्ष्मी


गुरुपूर्णिमा के दौरान शिरडी के साईं बाबा पर जम कर बरसी लक्ष्मी
SHARES

वैसे तो शिरडी के साई बाबा पर भक्त दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाते हैं, लेकिन इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पिछले तीन दिनों में मंदिर में भक्तों द्वारा कुल 5.52 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया। पिछले साल की तुलना में इस बार 1.40 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है।

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुबेल अग्रवाल ने बताया कि 7 से 10 जुलाई के बीच मंदिर में 2.94 करोड़ रुपये की नकद राशि भक्तों के द्वारा दान की गई।उन्होंने आगे बताया कि मंदिर में दान काउंटरों को 1.40 करोड़ रुपये का नकद प्राप्त हुआ, जिसके लिए रसीद जारी की गई। रूबेल ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त मंदिर को ऑनलाइन , डेबिट कार्ड, चेक और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भी 52.48 लाख रूपये मिले।  

सोमवार को संपन्न हुए तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा के दौरान, भक्तों ने 2.250 ग्राम सोने के और 7 किलोग्राम चांदी के गहने सहित 62 लाख नकद रुपए दान किये।

इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा,  मलेशिया, जापान और दुबई जैसे देशों  से भी भक्तों ने लगभग साढ़े 9 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा दान किया।


 

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें