पनवेल (Panvel) महापालिका क्षेत्र में सोमवार 23 नवंबर को कोरोना के 54 नए केस सामने आए हैं। वहीं आज के दिन इस बीमारी से 20 लोग रिकवर होकर घर पहुंचे हैं। इसके साथ आज दो लोगों ने अपनी जान गवाई है।
पनवेल नगरपालिका क्षेत्र में पाए जाने वाले नए रोगियों में पनवेल के 8, न्यू पनवेल के 2, खांदा कॉलोनी के 1, कलंबोली के 5, कामोठे के 15, खारघर के 22 और तलोजा के 1 हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना रोकने के लिहाज से स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया, कहा: 'आने वाले दो दिनों में लेंगे कड़क फैसला'
रिकवर हुए मरीजों में पनवेल के 3, न्यू पनवेल के 3, कलंबोली के 2, कमोठे के 2 और खारघर के 10 मरीज शामिल हैं।
पनवेल नगरपालिका क्षेत्र में अब तक पंजीकृत कुल 24886 कोरोनो वायरस रोगियों में से 23818 मरीज घर लौट आए हैं और 573 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में पनवेल नगर निगम में कोरोना के 495 सक्रिय रोगी हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई: फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, 5 दिनों में 4460 मरीज किए गए दर्ज