पनवेल (Panvel) महापालिका क्षेत्र में शुक्रवार 8 जनवरी को कोरोना (Coronavirus) के 73 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस जानलेवा बीमारी से आज 21 लोग रिकवर होकर अपने अपने घर पहुंच गए हैं।
पनवेल नगरपालिका क्षेत्र में पाए जाने वाले नए रोगियों में पनवेल से 10, न्यू पनवेल से 13, खांदा कॉलोनी से 6, कलंबोली से 8, कामोठे से 10, खारघर से 25 और तलोजा से 1 है।
यह भी पढ़ें: नवी मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 69 नए केस, 1 की मौत
रिकवर हुए मरीजों में पनवेल के 5, न्यू पनवेल के 4, कामोठे के 4 और खारघर के 8 लोग शामिल हैं।
पनवेल नगरपालिका क्षेत्र में अब तक पंजीकृत कुल 27926 कोरोना रोगियों में से 26844 मरीज घर लौट आए हैं और 610 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में पनवेल नगर निगम में कोरोना के 472 सक्रिय रोगी हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में शिल्पा शिरोडकर बनीं पहली कोराना वैक्सीन लेने वाली एक्ट्रेस