मुंबई जिला अधिकारी राजीव निवतकर ने एक कार्यक्रम के दौरान आरोग्य सेतु ऐप और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कार्ड के वितरण के कार्य को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि मुंबई शहर जिला के सभी शासकीय, महानगरपालिका समेत प्राइवेट अस्पताल में आए मरीजों, मरीज के साथ में आए घर परिवार वालों को आरोग्य सेतु ऐप के बारे में सविस्तार जानकारी दी जाए। उनके मोबाईल पर ऐप इंस्टॉल करा कर उन्हें चलाना भी सिखाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिला समन्वयक प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना को पूरा करने के लिए एक ठोस कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
इस बैठक समें जेजे हॉस्पिटल केअधिष्ठाता डॉ. मानकेश्वर, जिल्हा महिला व बालविकास अधिकारी प्रविण भावसार, डॉ. प्रतिभा जाधव, डॉ. प्रियांशी यादव, इंडियन मेडिकल असोसिएशन की तरफ से डॉ. एस. एस. उत्तुरे, डॉ. पंकज बंदरकर, डॉ.अनिल पाचणेकर, महात्मा जोतिबा फुले जनआरोग्य योजना के डॉ. वैभव माने, एनआयसी से कविता पाटील आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई।
आरोग्य सेतु को अपने Mobile Phone पर Install करने पर उपयोगकर्ता से कई सवालों के जवाब देने के लिए कहा जाता है। यदि कुछ उत्तर ऐसे होते हैं, जिनसे उपयोगकर्ता में Covid-19 के लक्षण होने के बारे में संकेत मिलता है, तो यह जानकारी एक Government Server को भेज दी जाएगी। यह Data सरकार को बिल्कुल उचित समय पर ठोस कदम उठाने और यदि आवश्यक हो तो Isolation Process शुरू करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह उस समय अलर्ट भी करता है जब कोई व्यक्ति किसी Corona Positive मरीज के निकट आता है।