रेलवे यात्रियों को दुर्घटना के समय या फिर आपातकाल में अच्छी और सस्ती मेडिकल सुविधा मिले इसके लिए वन रूपी क्लिनिक सेवा शुरू की गयी थी। अब तक वन रूपी क्लिनिक की तरफ से अनेक मरीजों को उचित और अच्छी मेडिकल सुविधा मिल चुकी है। अब एक नई पहल करते हुए वन रूपी क्लिनिक परिवार वालों को गोल्ड मेंबरशिप कार्ड देने का निर्णय लिया है।
नए साल यानी 1 जनवरी से वनरूपी क्लिनिक मरीजों और उनके परिवार वालों के लिए गोल्ड मेंबरशिप कार्ड योजना लांच किया जाएगा। इस गोल्ड कार्ड के अंतर्गत मरीजों को सस्ते दर पर सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट की सुविधा दी जाएगी। इस कार्ड के लिए मात्र 100 रूपये सालाना वन रूपी क्लिनिक को देना पडेगा।
कौन सी जांच के लिए कितना शुल्क
सीबीसी - 60 रुपये
ब्लड शुगर – 10
सिरम कोलस्ट्रॉल – 25
सिरम बिलूरुबिन – 25
थायरॉईड टेस्ट – 199
सिरम क्रिएटानाइन – 50
सिरम युरिया - 50
डेंगू एन एच१ – 200
एचआईवी - 200
मलेरिया - 100
टाइफॉईड – 100
सिरम कॅल्शिअम – 50
एचबी - 200
मेडिकल इतिहास में यह पहली बार है कि इतने काम दाम में इतने सारे ब्लड टेस्ट किये जा रहे हैं। आने वाले नए साल में हम तय दरों के अनुसार ही जांच करके सेलिब्रेशन करेंगे। इसके मेंबरशिप के लिए मात्र 100 रूपये ही लगेंगे।
राहुल घुले, संचालक, वन रुपी क्लिनिक