Advertisement

होली स्पिरिट हॉस्पिटल की 50वीं सालगिरह


होली स्पिरिट हॉस्पिटल की 50वीं सालगिरह
SHARES

अंधेरी - अंधेरी पूर्व स्थित होलीस्पिरिट हॉस्पिटल अपनी 50वीं सालगिरह मना रहा है। यह सालगिरह 9 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक मनाई जायेगी। इस हॉस्पिटल की स्थापना 1966 में की गयी थी। दिन दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन प्रसिद्ध कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने अपनी उपस्थति दर्ज करायी। टेरेंस को इस अस्पताल से काफी लगाव है। टेरेंस के बचपन और उनकी मां की काफी यादें इस अस्पताल से जुडी हुई हैं। इस मौके पर टेरेंस ने सभी नर्स को मां के समान सेवा करने वाली बताया। इस मौके पर टेरेंस ने सभी नर्सों के साथ फेमस गाने झिंगाट पर नाच गा कर लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम के दुसरे दिन अभिनेता जॉन अब्राहम तो तीसरे दिन अंधेरी पुलिस के वरिस्थ निरीक्षक पंडित पलसमकर को आमंत्रित किय गया है। इस मौके पर 50 गुब्बारों को आसमान में उड़ाया गया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें