शिवाजी नगर- शिवडी पश्चिम के शिवाजी नगर में महिला बचतगट प्रभाग 197 की उपशाखा प्रमुख मीरा निंबालकर ने एमवे कंपनी के सहयोग से मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। डॉ. दिपाली सुर्वे ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं को तनावमुक्त रहने की जरूरत है। इस मौके पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ सदानंद सावंत ने घर की स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर महिलाओं का मार्गदर्शन किया। साथ ही एमवे कंपनी के उत्पादों के इस्तेमाल की जानकारी भी महिलाओं को दी गई।