Advertisement

हेल्थ कैंप, रंगोली व चित्रकला स्पर्धा


हेल्थ कैंप, रंगोली व चित्रकला स्पर्धा
SHARES

घाटकोपर – प्रगति फाउंडेशन व मल्टीटेक कॉम्युटर्स की ओर से हेल्थ शिविर, रंगोली व चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। म्युनसिपल कॉलनी स्थित भटवाडी में रविवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक हेल्थ कैंप चला। उसके बाद दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक रंगोली व चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। शिविर में मुफ्त नेत्र जांच, दांत जांच, रक्तदान किया गया। इसके अलावा मुफ्त चश्मों का वितरण भी किया गया। रंगोली में 10 व चित्रकला में 80 प्रतियोगी शामिल हुए। चित्रकला स्पर्धा में यश चव्हाण को प्रथम व ऋषिकेश नेहले को द्वितीय जबकि रंगोली में मंजुला पावरे को प्रथम व पूजा चव्हाण को द्वितीय ईनाम मिला।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें