आक्सा- स्थानिय विधायक अस्लम शेख ने आक्सा बीच पर एक शौचालय का काम अपनें फंड से पूरा करा दिया है , जिसको बहुत जल्द ही आम जनता के लिए खोला जाएगा। आक्सा बीच को मुंबई उपनगर का एक महत्वपूर्ण जगह माना जाता है। यहां पर कई लोग रोजाना अपने परिवार या दोस्तों के साथ आते है। अस्लम शेख का कहना है की आनेवाले 15 दिनों मे इस शौचालय को चालू कर दिया जाएगा।