Advertisement

एमएमआरडीए की जगह पर बीएमसी करेगी डीपी प्लानिंग


एमएमआरडीए की जगह पर बीएमसी करेगी डीपी प्लानिंग
SHARES

मुंबई - बीएमसी 2034 डीपी प्लान अब अपने अंतिम स्वरुप में है , लिहाजा अब एमएमआरडीए की हद में भी विकास कार्य बीएमसी ही करेगी। एमएमआरडीए की जमीन इस्तेमाल करने के लिए इएलयू बीएमसी द्वारा बनाया गया है जिसे लोगों की जानकारी के लिए उपलब्ध कराया गया है।

मुंबई में नरिमन प्वाइंट , बांद्रा - कुर्ला कॉम्पलेस्क और ओशिवरा में एमएमआरडीए के कई विकास नियोजन प्लान है। विकास कार्य के लिए बीएमसी की मंजूरी जरुरी होती है। लेकिन अब एमएमआरडीए की जगह की प्लानिंग बीएमसी कर रही है।
 

यह भी पढ़े- आखिर किस बात के लिए नगरसेवको के पास है सिर्फ दो महीनों का समय?

एमएमआरडीए के कहने के बाद बीएमसी प्लानिग तैयार कर रही है। बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में कॉर्मशियल कॉम्प्लेक्स के साथ साथ भारतनगर के झोपड़पट्टी, कुर्ला में मिठी नदी परिसर के साथ साथ ओशिवरा के लिए भी बीएमसी एमएमआरडीए के लिए प्लानिंग तैयार कर रही है।

यह भी पढ़ेएमएमआरडीए मैदान पर अनाधिकृत पार्किंग

फिलहाल नरिमन प्वॉइंट इलाके के प्लानिंग का कार्य एमएमआरडीए ने अपने पास रखा है। जिसकी जानकारी विकास नियोजन विभागने दी है। अब बीएमसी का ये प्रस्ताव महापौर को भेजा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने दो महिने का समय मांगा है। जिसे बीएमसी ने मंजूर कर लिया है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें