Advertisement

दहिसर में शौचालय का भूमिपूजन


दहिसर में शौचालय का भूमिपूजन
SHARES

दहिसर  - वार्ड क्रमांक-1 के न्यू लिंक रोड के मायकल वाड़ी में गुजराती चाल और पाटिल चाल के शौचालय का भूमिपूजन हुआ। यह शौचालय नगरसेवक अभिषेक घोसालकर के प्रयत्न से बनाया जा रहा है। अभिषेक घोसालकर का कहना है कि इस इलाके में शौचालय की समस्या थी। यह समस्या को देखते हुए शौचालय बनाया जा रहे है। इस शौचालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में कई मान्यवर उपस्थित थे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें