Advertisement

आ'स्वाद' के 31 साल


SHARES

शिवाजीपार्क- लज़ेदार मिसल, स्वादिष्ठ कोथिंबीर वडी, वडापाव, उपवास के खाने जरुर आपके मुंह में पानी ला सकते है। शिवाजीपार्क में 1986 से आस्वाद हॉटेल लोगों में काफी लोकप्रिय है। इस होटल का खाना खाने के लिए होटल के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रहती है।
1986 में शुरु हुए आस्वाद को इस साल 31 साल पूरे हो रहे है। 31 साल बाद भी आस्वाद का स्वाद यूंही बना हुआ है। सूर्यकांत सरजोशी के पिता श्रीकृष्ण सरजोशी द्वारा इस होटल की शुरुआत की गई थी। जिसे उनके पुत्र सूर्यकांत ने एक नये आयाम पर पहुंचाया। 2006 में सुर्यकांत ने इसे एसी होटल का रुप दिया। 1996 के बाद से इस होटल में साऊथ इंडियन पदार्थ, फास्ट फूड भई मिलने लगे। आस्वाद हॉटेल के मालिक सूर्यकांत सरजोशी ने मुंबई लाइव से की खास बातचीत

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें