Advertisement

कचरे से निकला 'सोना' !


SHARES

कचरा...ये शब्द सुनते ही शायद आपके मन में गंदगी की छवि उभर के आती होगी । लेकिन रुपारेल कॉलेज के कुछ पूर्व छात्रों ने इसी कचरे का इस्तेमाल कर पेन, पेंसिल , खादी के बैग जैसी उपयोगी वस्तुएं बनाई है । सुदीप सोपारकर, प्रथमेश शिंदे, ऋषिकेश वडके, निलेश सकपाल और  सिद्धेश सावंत नाम के इन पूर्व छात्रों ने मिलकर www.mindonwork.com नाम की एक वेबसाईट बनाई है । जहां से आप ये सब सामानों को खरीद सकते है । आपको ये सारे सामान इस वेबसाईट पर बाजार से कम भाव पर मिल जाएंगे । इसे ही कहते है कचरे से सोना बनाना । इन पूर्व छात्रों का ये कदम ना सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्की आपकी जेब भी इससे खाली नहीं होगी ।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें