Advertisement

किताब के लिए आईक्यू टेस्ट


SHARES

बांद्रा- आपने आईक्यू एक्जाम या तो किसी परीक्षा को पास करने के लिए दी होगी या फिर किसी नए कोर्स में प्रवेश पाने के लिए। लेकिन अगर आपको सिर्फ किताब खरीदने के लिए आईक्यू टेस्ट देना हो तो आप दंग रह जाएंगे। बांद्रा का कर्मा कॉर्नर बुक सेंटर आजकल बुक खरीदने के लिए आनेवाले लोगों से आईक्यू टेस्ट ले रहा है। कर्मा कॉर्नर बुक सेंटर सिर्फ आध्यात्मिक बुक बेचता है। जिसके लिए वो हर खरीददार से अध्यात्म के विषय के आईक्यू टेस्ट ले रहा है जिससे बुक सेंटर को खरीरदार के आध्यामिक रुची के बारे में पता चलता है। वो अपने खरीरदारों को आईक्यू टेस्ट के हिसाब से ही बुक देते हैं। इस बुक सेंटर में कर्मा सूत्र, आत्मा सूत्र, स्वप्न सूत्र. गुरु सूत्र और योगा सूत्र की किताबें उपलब्ध हैं। इस बुक सेंटर में 50 से भी ज्यादा किताबें हैं। कर्मा कॉर्नर में एक लाज भी है जहां लोग आराम भी कर सकते हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें