दादर - नवरात्रि नजदीक है, जिसके चलते बाजार की रौनक देखते बनती है। कोई भी त्योहार हो उसकी रौनक बनती है कपड़ों से। नवरात्रि में गरबा की धूम रहती है, हर किसी को अच्छा दिखना होता। इसलिए दुकानदारों ने लड़कियों के लिए खास तरह के लहंगे बजार में लगाए हैं। ये लहंगा, घागरा बड़ों के लिए तो हैं हि छोटी बच्चियों के लिए भी उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत भी काफी कम है।