जोगेश्वरी - श्यामनगर तालाब में रविवार की शाम 7 से 10 बजे तक नाट्य संगीत का आयोजन किया गया। इस संगीत संध्या में लोगों ने पुराने नाट्य संगीत का आनंद लिया। ऑरगम, हार्मोनियम, तबले की धुन में लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस कार्यक्रम में जोगेश्वरी विधान सभा के विधायक और राज्यमंत्री रविंद्र वायकर, नगरसेवक अनंत नर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रविंद्र वायकर के सौजन्य से कार्यक्रम संपन्न हुआ।