आयुष्मान खुराना के भाई और ‘स्त्री’ फिल्म के एक्टर अपारशक्ति खुराना का नया पंजाबी म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। यह वीडियो अपारशक्ति के लिए बेहद खास है क्योंकि इसे उनकी भाभी ताहिरा कश्यप ने डायरेक्ट किया है। आयुष्मान की पत्नी ताहिर ने इस वीडियो से डायरेक्शन में डेब्यू किया है। इस वीडियो में अपारशक्ति फेमस टीवी और पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता से रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
अपारशक्ति और सरगुन के इस पंजाबी वीडियो का टाइटल 'कुडिये नी' है। आयुष्मान की तरह अपारशक्ति भी मल्टीटैलेंटेड हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वे सिंगर भी हैं और गाने को उन्हीं ने गाया है। उनके साथ फेमस सिंगर नीति मोहन ने इसे अपनी आवाज दी है। गाने के बोल अपारशक्ति ने खुद लिखे हैं, वहीं इसे सहाज सिंह ने कोरियोग्राफ किया है।
टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस तीन मिनट तीस सेकंड के वीडियो को अब तक 7 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गाने की शुरुआत अपारशक्ति से होती है, जिसमें वे अपने दोस्त की शादी में आराम कर रहे होते हैं। तभी सरगुन की एंट्री होती है। यहां सरगुन एक खूबसूरत पेस्टल लहंगे में नजर आ रही हैं। उन्होंने हैवी चोली के साथ एक पाउडर ब्लू रफल लहंगा कैरी किया है। साथ ही उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लगाया हुआ है। इस दौरान उनकी हेयरस्टाइल बहुत अच्छी लग रही है। सेंटर पार्टिंग के साथ उन्होंने दोनों तरफ वाइट फ्लोरल हैड गेयर लगाया है और अपने बालों को खुला छोड़ा है।
वहीं अगर अपारशक्ति की बात करें तो दूल्हे के दोस्त के रूप में वे भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं। उन्होंने एक वाइट कुर्ते को मल्टीकलर की स्ट्राइप्ड जैकेट से लेयर किया है। अपारशक्ति और सरगुन की जोड़ी पहली बार नजर आ रही है, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है।