मुंबई - वारिस पठान, एआईएमआईएम पार्टी की मुंबई में नुमाइंदगी करते एकमात्र विधायक... वारिस आज भी ‘भारतमाता की जय’ बोलना पसंद नहीं करते। उनकी दलील है कि, संविधान में ऐसा करना जरुरी है, यह नहीं लिखा। लेकिन विधायक जी ने ‘मुंबई लाइव’ के ऑफिस में ‘जय हिंद’ का नारा जरुर दिया। पहली बार बीएमसी चुनाव लड़ती एआईएमआईएम नेताओं के तेवर देखने लायक हैं। पार्टी को ‘फर्श से अर्श’ तक पहुंचाने की कोशिश में वारिस पठान जुट गए हैं। ‘मुंबई लाइव’ टीम के साथ 'एक्सक्लूसिव' बातचीत में उन्होंने लगे हाथ बीएमसी चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी जीरो और एआईएमआईएम हीरो बनकर उभरेगी, यह भविष्यवाणी भी कर डाली।