अयोध्या दौरे से पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS RAJ THACKERAY) को उत्तर भारतीयो से मांफी मांगने की चेतावनी देनेवाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण(BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh ) सिंह ने अयोध्या के प्रमुख संतों से गुरुवार को मुलाकात की । इसके पहले भी सांसद बृजभूषण सिंह एक विशाल सभा लेकर राज ठाकरे को संतो से मांफी मांगे बिना अयोध्या ना आने की चेतावनी दे चुके है।
संतो से की मुलाकात
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, जगतगुरु राम दिनेशाचार्य, मंगल भवन महामंडलेश्वर राम भूषण दास कृपालु, रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास से भी सांसद बृजभूषण सिंह ने मुलाकात की।
एक सप्ताह के लिए अयोध्या और फैज़ाबाद के सभी होटल और धर्मशाला के मालिकों ने उत्तर भारतीयों के लिए अपने किराए और भोजन के टैरिफ में 50%छूट देने का एलान किया है। #5जून_अयोध्या_चलो महाभियान #माफी_मांगो_या_वापस_जाओ#उत्तर_भारतीयों_का_अपमान_नहीं_सहेगा_हिंदुस्तान
— BrijBhushan Sharan Singh MP (@sharan_mp) May 12, 2022
अयोध्या आने पर होटल और धर्मशाला में 50 प्रतिशत छूट का दावा
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अयोध्या पहुंचे। इसके साथ ही उन्होने ट्विटरपर यह भी जानकारी दी की 5 जून के पहले उन्होंने 5 लाख उत्तर भारतीयों से अयोध्या पहुंचने का आवाहन किया है। उत्तर भारतीयों के अयोध्या आने पर होटल और धर्मशाला में 50 प्रतिशत छूट का दावा किया जा रहा है
यह भी पढ़े- उत्तर प्रदेश में भी मनसे का कार्यालय खुला- मनसे नेता बाला नांदगांवकर