नरिमन पॉइंट - भारतीय संविधान के प्रति जनजागृति व सभी नागरिकों को संविधान की जानकारी हो इस उद्देश्य से मंत्रालय में मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय की उपस्थिति में भारतीय संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से पढ़ी गई। केंद्र शासन की सूचना के अनुसार मंत्रालय परिषद सभागृह में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव भगवान सहाय, उच्च व तंत्र शिक्षण विभाग के प्रधान सचिव सीताराम कुंटे समेत मंत्रालय के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।