Advertisement

बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे- शरद पवार

शरद पवार के एकनाथ शिंदे की नाराजगी को शिवसेना का आंतरीक मामला बताया है

बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे- शरद पवार
SHARES

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे  ( eknath shinde) की नाराजगी को एनसीपी प्रुमुख शरद पवार( sharad pawar) ने शिवसेना का आतंरिक मामला बताया है।इसके साथ ही शरद पवार ने साफ कर दिया की एनसीपी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी। दिल्ली में अपने अधिकारिक निवास पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा की वह शाम को मुंबई जाएंगे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करेगे। इसके साथ ही शरद पवार ने कहा महाराष्ट्र में कांग्रेस , एनसीपी और शिवसेना,तीनों ही पार्टियों में किसी भी तरह का कोई भी मतभेद नहीं है।  

शरद पवार ने कहा की " महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने के पहले भी ऐसी कोशिश हुई थी, विधान परिषद चुनानव के परिणाम के बाद तीनों ही पार्टियों में किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं  है, बीजेपी ने इसके पहले भी ऐसी कोशिश की थी,  मुख्यमंत्री किसे बनाना है ये शिवसेना का फैसला है, मुझे उम्मीद है इसका समाधान निकलेगा, शिवसेना की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा करुंगा"

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें