मुंबई - एनसीपी के कद्दावर नेता छगन भुजबल की धरपकड़ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसके एक एमएलए रमेश कदम की 50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। महाराष्ट्र के मोहोल (सोलापुर) से विधायक कदम पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के गबन का आरोप है। कदम को पिछलें साल अगस्त में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच एजेंसी ने कदम के खिलाफ सितंबर, 2015 में मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी। ईडी ने इस साल मार्च में कदम की संपत्ति कुर्क करने को लेकर अस्थाई आदेश जारी किया था। अब विशेष कोर्ट ने भी इस पर मुहर लगा दी है। महाराष्ट्र सीआइडी द्वारा मामला दर्ज करने के बाद यह कदम उठाया गया था। कदम 2012-14 के दौरान लोकशाहिर अन्नाभाऊ साठे विकास निगम के अध्यक्ष रहे थे जिसका आफिस दहिसर पूर्व अशोकवन में था । उस समय कई राजकीय नेताओं के अलावा अपने ही कई लोगो के नाम मंडल के पैसों का आवंटन किया था और अपने पद का दुरुपयोग किया था।